सागर। जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र के जैतपुर में एक किसान के खेत में अजगर निकल आया और ये अजगर किसान के खेत के बीचों बीच बने कुएं में जा गिरा. जब किसान ने कुएं में 14 फीट का अजगर देखा, तो उसके होश उड़ गए.
खेत में बने कुएं में गिरा 14 फीट का अजगर, वन विभाग की टीम ने निकालकर जंगल में छोड़ा
सागर के जैतपुर में एक किसान के खेत में अजगर निकल आया, जिसकी लम्बाई 14 फीट थी. बाद में किसान ने अजगर की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग और सर्प विशेषज्ञ की मदद से अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.
वन विभाग की टीम ने निकालकर जंगल में छोड़ा
किसान ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग ने सर्प विशेषज्ञ की मदद से अजगर को कुएं के बाहर निकाला. जिसके बाद वन विभाग ने अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.
इस 14 फीट के अजगर का वजन करीब 60 किलो था. वहीं सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा ने बताया कि ये अजगर किसी भी 8-10 साल के बच्चे या छोटे गाय-बछड़े को आसानी से निगल सकता है.