सागर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिससे आम लोगों के साथ जिला प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं. गुरुवार देर रात तक आई रिपोर्ट में भी सागर में 11 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 6 इंदौर की निजी लैब और 5 की पुष्टि सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब से हुई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 592 पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 34 पर पहुंच गई है. वहीं गुरुवार को शाहगढ़ निवासी एक बुजुर्ग ने बीएमसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.
हाल ही में आई संक्रमितों की सूची में कैबिनेट मंत्री के बड़े भाई का नाम भी शामिल है, जिनकी उम्र 62 वर्ष है और शहर के पोद्दार कॉलोनी में रहते हैं. मंत्री के भाई भी उपचुनाव की तैयारियों के तहत लगातार विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय थे.