मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में मिले 11 नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमित 95, अब तक 3 की मौत - 11 new corona patients found in sagar

सागर में आज कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं, जिन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन्हें मिलाकर जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 95 हो गई है.

Corona update
सागर में कोरोना मरीजों की संख्या 95

By

Published : May 26, 2020, 6:49 PM IST

Updated : May 26, 2020, 7:36 PM IST

सागर। जिले में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है और कोरोना मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. सागर में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 11 मरीज मिले हैं, जिनमें आठ जिला मुख्यालय के निवासी हैं, इनमें छह पुरुष और दो महिलाएं संक्रमित पाई गई हैं. इन्हें मिलाकर जिले में अबतक कुल 95 मरीज मिल चुके हैं.

सागर में कोरोना मरीजों की संख्या

सभी 11 नए संक्रमितों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस बीच एक अच्छी खबर ये भी है कि पूर्व में संक्रमित सात मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वाले कुल मरीजों की संख्या 19 हो गई है, इन सभी सात मरीजों को मेडिकल कॉलेज से रेड कॉरपेट बिछाकर तालियों के साथ विदाई दी गई. स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए धन्यवाद दिया.

अब तक सबसे ज्यादा मामले जिला मुख्यालय के सदर इलाके से ही सामने आए हैं, जिसके चलते इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. अब तक के कोरोना आंकड़ों की बात करें तो 95 मरीजों में से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 19 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details