सागर। जिले के जैसीनगर विकासखंड में बुधवार शाम को हुई भारी बारिश के दौरान हिन्नौद गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 11 बकरियों की मौत हो गई और चरवाहा घायल हो गया. घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है, जब चरवाहा अपनी बकरियां चराकर लौट रहा था तभी हादसा हुआ. बिजली गिरने से घायल हुए चरवाहे को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं प्रशासनिक दल ने गांव पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया.
गौरतलब है कि जिले की जैसीनगर तहसील के हिन्नौद गांव में बुधवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से 11 बकरियों की मौत हो गई. जबकि बकरी चरा रहा युवक घायल हो गया. हिन्नौद गांव के सचिव शालक राम प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभुपाल अपनी बकरियों को चराने के लिए पास ही के जंगल लेकर गया था. बुधवार शाम को अचानक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश होने लगी. भारी बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से प्रभुपाल की सभी 11 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई और प्रभुपाल बेहोश हो गया. बारिश रुकने के बाद गांव वालों ने जाकर देखा, तो बेहोश प्रभुपाल को जल्द अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के बाद वह खतरे से बाहर है.