सागर। जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, अब कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से ज़्यादातर मामले गांवों और कस्बों से सामने आ रहे हैं, जिले में अब तक 317 मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 20 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है, इनमें से 226 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना के संक्रमण की कस्बों में दस्तक जारी रही, रहली में एक ही परिवार के 4 और बीना रिफायनरी से 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इनके अलावा ढाना और गढ़ाकोटा से 1-1 मरीज के साथ ही सागर में भी 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
नहीं थम रहा कोरोना का कहर, सागर में 10 नए मामले आए सामने - Corona havoc Sagar
कोरोना का कहर लगातार पूरे देश में बढ़ता ही जा रहा है, सागर जिले में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब के प्रभारी डॉ सुमित वर्मा ने कोरोना बुलेटिन में यह जानकारी दी है, जिसके अनुसार सागर की लैब से 8 और भोपाल की लैब से 2 नए मामले सामने आए हैं, इनमें रहली से एक ही परिवार के करीबी रिश्तेदारों के 4 नए मामले एक साथ मिले हैं.
बीना से 2 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जो रिफायनरी से संबंधित हैं, रहली से 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें 3 महिला और एक पुरूष शामिल हैं जो पैथॉलाजी का काम करते हैं, दो लोग सागर से पॉजिटिव मिले हैं जिसमें 70 वर्षीय महिला और 25 वर्षीय युवती शामिल हैं.