मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में कोरोना का कहर जारी, 10 नए मामले आए सामने - सागर में कोरोना केस

सागर में कोरोना का कहर जारी है, गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं. जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 397 पहुंच चुका है. अब तक 22 कोरोना मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

Corona in the Sagar
सागर में कोरोना

By

Published : Jul 3, 2020, 11:34 AM IST

सागर। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, गुरुवार को देर रात मिली रिपोर्ट में 11 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें एक बीना के सावरकर वार्ड से है. वहीं बीएमसी की वायरोलॉजी लैब से 9 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें बाघराज वार्ड से- 3, गोपालगंज से- 2, रामपुरा वार्ड से- 2, भगवानगंज, सिविल लाइन और गुरूगोविंद सिंह वार्ड से एक-एक पॉजिटिव पाये गए हैं.

सागर कोरोना अपडेट

गुरुवार को 9 लोगों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई. इस दौरान सागर के बड़ा बाजार निवासी 59 साल के कपड़ा व्यवसायी की भोपाल के चिरायु अस्पताल में मौत हो गई. इस तरह सागर में अब तक 22 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच बीएमसी के डीन पद से डॉ जीएस पटेल को हटाने के बाद दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ एसके पिप्पल को हटा दिया गया है.

उनकी जगह हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ राजेश जैन को नया अस्पताल अधीक्षक बनाया गया है. सागर कमिश्नर के अनुमोदन पर डीन डॉ आरएस वर्मा ने ये कार्रवाई की है. माना जा रहा है कि, पिछल कुछ दिनों से बीएमसी कोविड-19 अस्पताल में उभर रही गड़बड़ियों और अव्यवस्थाओं के चलते ये कार्रवाई की गई है. हाल ही में आए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरबड़े ने भी उनके काम के प्रति नाराजगी व्यक्त की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details