मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिन पहले नदी में नहाते वक्त लापता हुए युवक का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग - Team of divers

रीवा के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पहले बीहर नदी में एक युवक नहाते वक्त लापता हो गया , जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

तीन दिन बाद भी नहीं मिला लापता युवक का कोई सुराग

By

Published : Nov 20, 2019, 11:07 PM IST

रीवा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पहले नदी में नहाते वक्त एक युवक लापता हो गया, जिसकी तलाश लगातार गोताखोरों की टीम कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक पानी में डूब गया है.

तीन दिन बाद भी नहीं मिला लापता युवक का कोई सुराग

नदी में नहाने के दौरान तीन दिन पहले रहस्मय ढंग से लापता हुए युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस लापता युवक की नदी में तलाश कर रही है. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के निपनिया की बताई जा रही है, शंकर सोनिया नाम का युवक घर से तीन दिन पहले बीहर नदी में नहानें निकला था, जिसके बाद से वह लापता है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक को आखिरी बार नदी में तैरते हुए देखा गया था. उसके बाद से युवक का पता नहीं चल पाया, पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाकर खोजबीन शुरू की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details