मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'पापा तुम रोना नहीं, मुझे हंसते-हंसते विदा कर दो' WHATSAPP स्टेटस लगाकर युवक ने खुद को मारी गोली, हुई मौत - सीएसपी सच्चिदानंद प्रसाद

'पापा तुम रोना नहीं, मुझे हंसते-हंसते विदा कर दो' WHATSAPP स्टेटस लगाकर युवक ने खुद को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

youth-shot-himself
युवक ने खुद को मारी गोली

By

Published : Jun 13, 2021, 10:27 AM IST

Updated : Jun 13, 2021, 12:52 PM IST

रीवा।सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने कनपटी पर गोली मारकर खुदखुशी कर ली, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं.

व्हाट्सएप ऐप पर स्टेटस लगाकर युवक ने खुद को मारी गोली

सीएसपी सच्चिदानंद प्रसाद ने कहा कि मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया, जब पढ़ाई के लिए अपने कमरे में बंद एक युवक ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच करते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.

युवक ने खुद को मारी गोली

मोबाइल छीना, lock नहीं खोला तो कर दिया बहन का murder

बेटे की लाश देखकर सदमे में आए पिता

बताया जा रहा है कि दोपहर में युवक अपने माता-पिता से बात कर अपने कमरे में चला गया. थोड़ी देर बाद ही वहां से गोली चलने की आवाज आई. तब मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि उसके मोबाइल के व्हाट्सएप स्टेटस पर 'पापा तुम रोना नहीं, मुझे हंसते-हंसते विदा कर दो' की लाइन लिखी हुई थी. इसे देखकर पिता सदमे में आ गए. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Jun 13, 2021, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details