मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद को लेकर देर रात युवक की गोली मारकर हत्या - गोली मारकर हत्या

समान थाना क्षेत्र में एक युवक की मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं आरोपियों पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया है.

SAMAN police station area
समान थाना क्षेत्र

By

Published : Feb 1, 2021, 10:44 PM IST

रीवा। समान थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात मामूली विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बदमाशों ने युवक के पीठ और सीने में गोली दागी थी. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजयगांधी अस्पताल भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई. हांलाकि घटना के बाद से अरोपी फरार है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है. जिनकी तलाश की जा रही है.

मामूली विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या

सामान थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट के दौरान एक युवक ने गोली चला दी. लगातार हुई तीन बार फायरिंग से आसपास अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. इस दौरान एक युवक के पीठ और सीने में गोली लग गई. जिसके बाद घायल युवक को उसके साथियों ने उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरोपियों पर 10 हजार का इनाम हुआ घोषित

बताया जा रहा है कि मृतक दीपक मिश्रा 23 वर्ष निवासी बिछिया अपने चार अन्य साथी रोहित सोंधिया, नंदू तिवारी, कमली साकेत एवं रवि सोंधिया के साथ कमली साकेत को छोड़ने चोरगढ़ी गांव की ओर जा रहा था. सभी साथी दो अलग अलग मोटरसाइकल में सवार थे. जैसे ही युवक नए बस स्टैंड निरंजन मेडिकल स्टोर के सामने पहुंचे तो सफारी वाहन का मोटरसाइकिल में कट लग गया. जिसके बाद सफारी वाहन में बैठे युवकों से बाइक सवार पांचों युवकों ने गाली गलौज कर दी. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. स्कूटी और पल्सर सवार पांच की संख्या में थे. जबकि सफारी वाहन में दो युवकों के होने की बात कही जा रही है. इस दौरान सफारी वाहन में सवार दूसरे साथी ने पिस्टल से हवाई फायर कर दी. इसके बावजूद भी जब बाइक सवार युवक शांत नही हुए और पांचों युवक बेल्ट से पिटाई करते रहे. इसी दौरान दीपक मिश्रा के सीने और पीठ मे गोली लग गई है. घटना के बाद सफारी वाहन में सवार युवक वाहन सहित भाग निकले. गोली लगने से घायल हुए दीपक मिश्रा को उसके साथियों ने संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखवा दिया गया है.

घटना की जानकारी समान पुलिस को हुई तो मौके पर सीएसपी प्रतिभा शर्मा , बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया. बताया जाता है कि पुलिस को कुछ अहम साक्ष्य मिले हैं जिनके आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक युवक के साथियों के खिलाफ अन्य थानों में गंभीर अपराध के मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details