मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परिजनों ने हत्या की आशंका के चलते किया था अनशन, अब युवक की खुदकुशी का लाइव वीडियो आया सामने - रीवी जिले की खबरें

एक महीने पहले खुदकुशी के मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू किया था लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. जिसमें युवक द्वारा फांसी के फंदे पर झूलते हुए लाइव वीडियो सामने आया है.

police station
समान थाना क्षेत्र

By

Published : Nov 12, 2020, 4:16 PM IST

रीवा।एक महीने पहले हुई आत्महत्या के मामले के नया मोड़ आ गया है. दरअसल समान थाना क्षेत्र में युवक ने एक महीना पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. लेकिन इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. एक महीने तक कार्रवाई नहीं होने पर मृतक के परिजनों ने पांच दिन पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर आमरण अनशन किया था. अब युवक का फांसी के फंदे पर झूलने का लाइव वीडियो सामने आया है.

बताया जा रहा है कि पिछले महीने समान थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय रोशन लाल साकेत ने खुदकुशी का कदम उठाया था. युवक ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाया था. वीडियो में दिख रहा है कि उसने मुंह पर टेप लगाकर फंदे पर झूल गया था. अगली सुबह जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो स्थानीय लोग दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, जहां उसका शव लटक रहा था. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.

इस पूरी घटना में मृतक युवक के परिजनों ने हत्या का संदेह जताया था, और करीब एक महीने बाद जब पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, तो परिजनों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आमरण अनशन शुरू कर दिया.अब कलेक्टर ने तहसीलदार को मामले की जांच सौंपी है. तो दूसरी तरफ युवक के आत्महत्या का लाइव वीडियो भी सामने आ गया है. जिसमें युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details