रीवा। संभाग के शहडोल जिले की रहने वाली महिला ने रीवा के महिला थाने में युवक के द्वारा शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाए जाने की शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. महिला की माने तो फेसबुक के माध्यम से उसकी युवक से दोस्ती हुई थी. जिसके बाद दोनों ने संबंध बनाए और अब युवक शादी से मुकर रहा है.
शादी का झांसा देकर महिला के साथ शोषण महिला और युवक की फेसबुक में हुई थी दोस्ती
प्रदेश में लगातार यौन शोषण के मामलों में इजाफा होता जा रहा है और आरोपी खुलेआम सड़कों पर ही घूमते हुए दिखाई देते है. वहीं महिला के साथ यौन शोषण का ताजा मामला सामने आया रीवा संभाग के शहडोल जिले से जहां पर शहडोल जिले की रहने वाली महिला की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से रीवा के रहने वाले एक युवक से हो गई. जिसके बाद युवक ने शादी का झांसा देते हुए महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. और चार साल तक लगातार वह महिला का शोषण करता रहा और बाद में वह शादी से मुकर गया.
शादी का झांसा देकर महिला से बनाया शारीरिक संबंध
इस पर महिला ने इसकी शिकायत आज रीवा के महिला थाने में दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि महिला की शादी वर्ष 2011 में हो चुकी थी, जिसके बाद पति के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा, जिससे तंग हो चुकी थी और इसी बीच फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती रीवा के धनेंद्र मिश्रा से हो गई और बात करते-करते दोनों घुल मिल गए. तब युवक ने शादी का झांसा देते हुए महिला के साथ अवैध संबंध बनाए, लेकिन चार सालों तक संबंध बनाए रखने के बाद अंततः युवक अब शादी से मुकर गया, जिसके बाद परेशान महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की मानें तो महिला दो बच्चों की मां है और आरोपी के द्वारा इन बच्चों को पालने तक का भरोसा दिलाया गया था, जिसके कारण महिला उसके झांसे में आ गई. हालांकि अब पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.