मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: शादी से ठीक 15 दिन पहले जंगल में मिला युवती का जला शव - crime news

बघेड़ी गांव के जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिलने से गांव में हड़कंप मचा है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Police investigating the case
मामले की जांच करती पुलिस

By

Published : Apr 22, 2021, 7:10 AM IST

रीवा।जिले में बघेड़ी गांव के पास जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिली है. शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. और जांच शुरू कर दी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल भी बरामद किया है. युवती की लाश मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

जंगल में मिली युवती की अधजली लाश

15 दिनों बाद होनी थी युवती की शादी

युवती का शव मिलने के बाद परिजन गुस्से में हैं, परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. जिसके बाद पुलिस की समझाइश पर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ, और शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए. परिजनों की मानें तो 15 दिनों के बाद युवती की शादी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई.

ग्वालियर: बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिव्यांग युवक की गोली मारकर हत्या की

शौच के लिए घर से बाहर निकली थी युवती

बताया जा रहा है कि देर शाम युवती शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई. काफी देर तक घर नहीं पहुंची. तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान मृतिका के छोटे भाई की नजर पास के ही जंगल में एक लाश पर पड़ी, जिसके बाद उसने परिजनों को जानकारी दी. वहीं, प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या की आंशका जाहिर की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details