मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सऊदी अरब से लौटे युवक ने गांव को बताया छोटा पाकिस्तान, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज - रीवा की खबरें

साऊदी अरब से लौटे रीवा के एक युवक ने अपने गांव अमिरती को छोटा पाकिस्तान बता दिया. इस संबंध में युवक ने फेसबुक पर पोस्ट भी की. जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने युवक का पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिया है.

Gud police station
गुढ़ थाना

By

Published : Jun 30, 2021, 10:09 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 10:27 PM IST

रीवा। जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिरती गांव से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां गांव के ही रहने वाले एक युवक ने फेसबुक में अपने गांव को छोटा पाकिस्तान बताकर भड़काऊ पोस्ट किया. जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि आरोपी अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

  • युवक ने फेसबुक पर गांव को बताया छोटा पाकिस्तान

रीवा जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस ने बुधवार को आईटी एक्ट के तहत एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें युवक अफसर खान पर फेसबुक में भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू कर दिया हैं. बताया जा रहा है कि युवक गुढ़ थाना क्षेत्र के अमिरती गांव का निवासी है. उसने मजाक में अपने फेसबुक अकाउंट में अपने ही गांव को छोटा पाकिस्तान लिख दिया. जिसके बाद सामाजिक संगठनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी.

  • अपने ही गांव अमिरती को बताया छोटा पाकिस्तान

पुलिस का कहना है कि आरोपी अफसर खान अमिरती गांव का निवासी है, जो कि सऊदी अरब में रहता है. कुछ दिनों पहले ही वह सऊदी अरब से गांव वापस लौटा है. यहां पर उसने अपने ही गांव को छोटा पाकिस्तान कहते हुए फेसबुक में भड़काऊ पोस्ट डाली. जिसके बाद उसके पासपोर्ट और वीजा को जब्त कर लिया है. आरोपी अभी फरार है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी किए जाने की बात कही जा रही है.

नर्सों का बार-बार हड़ताल करना ठीक नहीं, कांग्रेस '3 F' पॉलिसी पर करती है काम- विश्वास सारंग

  • अमिरती को क्यों बताया मिनी पाकिस्तान

रीवा जिले का अमिरती ग्राम पंचायत मुस्लिम बहुल्य है. इस पंचायत में तीन गांव अमिरती, महाडाढ़ी और धांधी आते हैं. ग्राम पंचायत की आबादी 7 हजार के आस पास है, जिसमें 5 हजार मुस्लिम हैं. 3 हजार वोटर में से मुस्लिमों की संख्या 2 हजार है. इसलिए युवक ने अपने गांव को मिनी पाकिस्तान की संज्ञा दे डाली.

  • पुलिस का यह है कहना

सिविल लाइन थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने बताया कि अफसर खान नाम के युवक ने धार्मिक भावना भड़काने जैसी पोस्ट फेसबुक पर डाली थी. गांव को छोटा पाकिस्तान बताया था. जिसके बाद युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

Last Updated : Jun 30, 2021, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details