मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में गला घोंट कर युवक की हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी - रीवा में युवक की हत्या

समान थाना क्षेत्र में तालाब के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने गड़ा धन खोजने को लेकर युवक की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Young man strangled to death, police engaged in search of accused
गला घोॆट कर युवक की हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

By

Published : May 28, 2020, 11:49 PM IST

रीवा। जिले के समान थाना क्षेत्र के ललपा तालाब के पास युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक का गला घोट कर हत्या की आशंका जताई है, वहीं पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में गड़ा धन खोजने का मामला होने की आशंका जताई जा रही है. शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

समान थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या

ललपा तालाब के पास युवक का शव बरामद होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव के कपड़ों की तलाशी ली, जिसमें एक लेटर बरामद हुआ, जिसमें गड़ा धन खोजने के बारे में जानकारी लिखी हुई थी. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि मृत युवक अपने साथियों के साथ गढ़ा धन खोजने के लिए आया था और उसकी हत्या कर दी गई है.

युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है, पुलिस ने पहचान के लिए मृतक की फोटो को सभी थानों में भिजवाया है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details