मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों के साथ पति से मिलने पहुंची पत्नी तो वहां मिली पति की नई प्रेमिका, फिर... - love trap In Rewa

रीवा में एक युवक जाति बदलकर अविवाहित बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार भी किया.

रीवाः जाति बदल कर युवती को प्रेम जाल में फंसाया

By

Published : Nov 7, 2019, 4:30 PM IST

रीवा। जिले में एक युवक ने जाति बदलकर अविवाहित बनकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया. जिसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करता रहा. जब उसका झूठ सामने आया, तब युवती ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पूरा मामला रीवा के पास गांठ कॉलोनी का है, जहां बस स्टैण्ड परिसर में दुकान संचालित करने वाली महिला की बेटी को संतोष कुमार नाम के व्यक्ति ने शादी का झांसा दिया था. वह दूसरी जाति का था, लेकिन उसने युवती से खुद को उसकी जाति का बताया था और खुद को अविवाहित बताकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था. इस दौरान करीब दो महीने में उसने कई बार युवती के साथ बलात्कार किया.

सच का पता तब चला, जब उसकी पत्नी जोकि शहडोल में रहती थी, वह अपने बच्चों के साथ रीवा पहुंच गई. जब बस स्टैंड पहुंचकर युवती से मिली तो प्रेमी के बच्चे व पत्नी को देखकर उसकी असलियत सामने आ गयी. साथ ही पता चला की वह दूसरी जाति का भी है. इसके अलावा आरोपी ने अन्य जिलों में भी कई युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसा रखा था.

इस खुलासे के बाद प्रेमिका ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया. आरोपी को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई है. जिससे घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details