मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने 'आपत्तिजनक शब्दों' पर उठे सवाल, संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़े गए थे युवक-युवती - अमानवीय चेहरा

रीवा में पुलिस द्वारा एक युवक- युवती को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा है. मामले में पुलिस के बर्ताव पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिस पर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Shahpur police station Rewa
शाहपुर थाना रीवा

By

Published : Jun 23, 2021, 10:11 PM IST

रीवा। शाहपुर थाना क्षेत्र से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां एक बस के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़े गए युवक-युवती के साथ पुलिस ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. बाद में बिना महिला पुलिस कर्मी की उपस्थिति के पूरे कपड़े पहनाए बगैर पुलिस की टीम युवती को थाने लेकर पहुंची. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद एडिशनल एसपी रीवा ने मामले पर जांच की बात कही है.

शिवकुमार वर्मा, एएसपी

शराब के नशे में बड़ा भाई करता था छोटे भाई की पत्नी के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज

बस के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक-युवती

पुलिसकर्मियों का युवती के साथ किए गए अमानवीय बर्ताव का वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद आनन-फानन में रीवा एसपी ने एक जांच टीम का गठन किया है. हालांकि पुलिस कर्मी के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित एक बस के अंदर युवक और युवती संदिग्ध अवस्था में देखे गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से की गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवती के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसे बिना पूरे कपड़े पहनाए ही थाने लेकर पहुंचे. घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details