रीवा। जिले में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019 के प्रावधानों के तहत आने वाले अधिकारों की जानकारी दी गई. कार्यशाला में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल सहित उपभोक्ता समिति के पदाधिकारी और उपभोक्ता उपस्थित रहे.
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, अधिकारों की दी गई जानकारी - Awareness to consumers
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर रीवा जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों के तहत आने वाले अधिकारों की जानकारी दी गई.
शासन के निर्देशानुसार उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019 के अंतर्गत उपभोक्ताओं को जागरुक करने के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में आम जनता की दैनिक आवश्यकता से जुड़े विभाग खाद्य नागरिक, नापतोल, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, बीमा कंपनी सहित अन्य विभाग के अधिकारी, उपभोक्ता मंच के सदस्य, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित उपभोक्ता उपस्थित रहे.
इस कार्यशाला में उपभोक्ताओं को विभागीय योजनाओं और सेवाओं के बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी. साथ ही उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत आने वाले अधिकारों की जानकारी दी गई. वहीं उनकी समस्याओं का भी निदान किया गया. कार्यशाला में प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन शॉपिंग के संबंध में भी जानकारी दी.