रीवा में दो महिलाओं की सड़क हादसे में मौत, मॉर्निंग वॉक के दौरान ट्रक ने मारी टक्कर - खौर कोठी गांव
रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खौर कोठी गांव में सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य महिलाएं घायल हैं.
रीवा। बिछिया थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के लिए निकाली महिलाओं को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें दो महिलाओं की जान चली गई, वहीं दो अन्य घायल हैं, जिनका उपचार संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, खौर कोठी गांव की कुछ महिलाएं मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं, तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया, तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ट्रक चालक सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.