रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ गांव स्थित कछियान टोला में एक महिला ने अपनी एक साल की बच्ची के साथ कुएं में छलांग लगा दी, जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला ने बेटी के साथ कुएं में लगाई छलांग दरअसल मृतिका सोनम कुशवाहा अपनी एक वर्षीय बेटी सुभी कुशवाहा के साथ घर के पास स्थित धान के खेत में आवारा पशुओं की देख-रेख करने के लिए निकली थी. काफी समय बीत जाने के बाद जब मृतिका अपने घर वापस नहीं पहुंची, तो ससुरालवाले तलाश करते हुए खेत की ओर निकल पड़े, जहां कुएं के पास दोनों की चप्पल मिली. परिजनों ने कुएं के अंदर देखा, जो दोनों की लाश तैरते हुई मिली.
इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मां-बेटी के शव को बाहर निकला गया. घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मृतिका के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए, जहां ससुरालवालों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया. ससुराल पक्ष आए दिन किसी बात को लेकर झगड़ते थे, जिसकी वजह से महिला ने अपनी एक साल की बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है की जांच कर दोषी पाए गए व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.