रीवा। सीधी जिले में चार युवकों ने मिलकर एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद दरिंदों ने दिल्ली में हुए निर्भया कांड की तरह ही इस पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में भी रॉड डाल दी. जिसके बाद पीड़ित महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़िता का इलाज रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में जारी है. इस वारदात की जानकारी मिलते ही रीवा रेंज IG उमेश जोगा, कमिश्नर राजेश कुमार जैन, DIG अनिल सिंह कुशवाह पीड़िता से मिलने पुहंचे. IG उमेश जोगा ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
प्राथमिक इलाज के बाद लाया गया रीवा
घटना सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र की है. यहां एक झोपड़ी में रहने वाली महिला के घर शनिवार रात चारों युवकों ने आवाज देकर पानी मांगा. जब महिला ने कहा कि घर में पानी नहीं है, तो वे महिला के घर के अंदर घुस गए. इसके बाद बारी-बारी युवकों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. रेप करने के बाद भी जब दरिंदों का मन नहीं भरा तो उन्होंने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी. इसके बाद महिला को प्राथमिक इलाज देने के बाद सीधी जिला अस्पताल से रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें-सीधी में गैंगरेप: घटना पर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पीड़िता की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक रक्त स्त्राव के कारण महिला बेहोश हो गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में भर्ती किया. जहां उसकी हालत में सुधार ना होने पर सीधी जिला अस्पताल रेफर किया गया, वहां पीड़िता की हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल, रीवा के लिए रेफर कर दिया. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर जब संजयगांधी अस्पताल के उपअधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
4 साल पहले पीड़िता के पति की हो चुकी है मौत
पीड़िता के दो बच्चे हैं और उसके पति की 4 साल पहले मौत हो चुकी है. महिला अपने गांव में ही एक छोटी चाय की टपरी से जीवन-यापन करती है. शनिवार की रात आरोपी महिला के दुकान पानी लेने पहुंचे थे और महिला ने पानी के लिए मना किया, तो आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.