मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

acid attack पीड़िताओं से मिलने पहुंची कांग्रेस नेता, आरोपी को फांसी देने की मांग - Acid attack on woman in Madhya Pradesh

रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत पनासी गांव में मंगलवार को हुए acid attack के बाद बुधवार को महिला कांग्रेस ने विरोध किया. जिसमें महिला कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में लगातार महिला संबंधी अपराध हो रहे हैं. इसके रोकथाम को लेकर किसी भी प्रकार का चिंतन नहीं किया जा रहा है. महिला कांग्रेस ने एसिड हमले में घायल युवती संग दो नाबालिग बच्चियों के इलाज की मांग की है.

Congress leader reached to meet acid attack victims
acid attack पीड़िताओं से मिलने पहुंची कांग्रेस नेता

By

Published : Jun 9, 2021, 9:43 PM IST

रीवा। जनेह थाना क्षेत्र में पनासी गांव में मंगलवार को अपनी दो भतीजियों के साथ घर में सो रही युवती के ऊपर दो बच्चों के पिता आरोपी उमाकांत माझी ने acid attack कर दिया था. हमले के बाद तीनों पीड़िताओं से मिलने के लिए कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता अस्पताल पहुंची और प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. पीड़िताओं से मिलने अस्पताल पहुंची कांग्रेस की महिला नेताओं ने प्रदेश की शिवराज सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द पीड़िताओं को एयर एंबुलेंस से बाहर भेजकर उनका बेहतर इलाज कराए. वहीं महिला कांग्रेस नेताओं ने ऐसे मामलों में आरोपियों पर सख्त से सख्त सजा की मांग करते हुए उन्हें फांसी दिलाए जाने की मांग की है.

acid attack पीड़िताओं से मिलने पहुंची कांग्रेस नेता

एकतरफा प्यार के चलते दो बच्चों के पिता ने किया acid attack, युवती सहित दो नाबालिग घायल

  • आरोपी को होनी चाहिए फांसी की सजा

दरअसल जनेह थाने के पनासी गांव में बीते कल एक तरफा प्यार के चक्कर में दो बच्चों के पिता आरोपी उमाशंकर माझी ने युवती पर एसिड हमला किया था. जिसमें युवती के साथ सो रही उसकी दो भतीजी भी बुरी तरह झुलस गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की जांच शुरू कर दी. मामले पर पुलिस की टीम ने एक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली है. वहीं एसिड देने वाला अन्य आरोपी अभी भी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. एसिड हमले में घायल हुई पीड़िताओं से मिलने अस्पताल पहुंची महिला कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और महिलाओं पर हो रहे इस तरह से एसिड अटैक के आरोपियों को फांसी दिलाए जाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details