रीवा।सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित बीहर नदी में बुधवार की देर शाम एक महिला का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. जानकारी मिली कि मृतका गुढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम महसांव की निवासी है. मौके पर महिला के परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया. पति ने शव की शिनाख्त की. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
लोगों के घरों में झाड़ू पोछा करके करती थी गुजारा:बताया जा रहा है कि महिला कर्ज में डूबी हुई थी. समूह वाले उसे फोन करके पैसा जमा करने की बात कह रहे थे. बीते तीन दिन वह अचानक से लापता हो गई थी. जिसके बाद उसका शव बीहर नदी में तैरता पाया गया था. कर्ज के बोझ में दबी महिला का नदी में शव तैरता मिला. दरअसल 32 वर्षीय मृतका पूनम सोंधिया गुढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम महसांव की निवासी है. स्थिति ठीक न होने के चलते पति दिनेश दहिया और पूनम रीवा के समान थाना क्षेत्र स्थित उर्र्हट मोहल्ले में स्थित किराए के मकान में रहते थे. पति मजदूरी का कार्य करता है जबकि पूनम लोगों के घरों में झाड़ू पोंछा करता था. परिजनों के साथ समान थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.