मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला का बीहर नदी में तैरता मिला शव, 3 दिन से थी लापता, जांच में जुटी पुलिस - Woman body found in Rewa

रीवा सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित बीहर नदी में महिला का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. मौके पर महिला के परिजनों को सिनाख्त के लिए बुलाया गया. पति ने शव की शिनाख्त की.

Rewa Civil Line Police
रीवा सिविली लाइन पुलिस

By

Published : Apr 27, 2023, 11:05 PM IST

रीवा।सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित बीहर नदी में बुधवार की देर शाम एक महिला का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. जानकारी मिली कि मृतका गुढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम महसांव की निवासी है. मौके पर महिला के परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया. पति ने शव की शिनाख्त की. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

लोगों के घरों में झाड़ू पोछा करके करती थी गुजारा:बताया जा रहा है कि महिला कर्ज में डूबी हुई थी. समूह वाले उसे फोन करके पैसा जमा करने की बात कह रहे थे. बीते तीन दिन वह अचानक से लापता हो गई थी. जिसके बाद उसका शव बीहर नदी में तैरता पाया गया था. कर्ज के बोझ में दबी महिला का नदी में शव तैरता मिला. दरअसल 32 वर्षीय मृतका पूनम सोंधिया गुढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम महसांव की निवासी है. स्थिति ठीक न होने के चलते पति दिनेश दहिया और पूनम रीवा के समान थाना क्षेत्र स्थित उर्र्हट मोहल्ले में स्थित किराए के मकान में रहते थे. पति मजदूरी का कार्य करता है जबकि पूनम लोगों के घरों में झाड़ू पोंछा करता था. परिजनों के साथ समान थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

महिला का शव नदी में तैरता मिला: मामले पर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि "32 वर्षीय मृतका पूनम सोंधीया समान थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी. लोगों के घरों में वह काम करती थी, बीते 24 अप्रैल की दोपहर वह घर से लापता हुई थी. समान थाना में सूचना प्राप्त होने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज तलाश शुरू की गई. बीते बुधवार की देर शाम महिला का शव बीहर नदी में तैरता मिला था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया. कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details