रीवा।विवेकानंद पार्क में बुधवार को छात्र संगठन NSUI ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुबैया का पुतला दहन किया. इस दौरान NSUI के पदाधिकारियों ने विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगा है. साथ ही राजनीतिक दबाव के चलते वृद्ध महिला को परेशान करने की बात कही है.
NSUI ने किया पुतला दहन, AVBP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लगाए आरोप - NSUI burn effigy
रीवा में NSUI ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुबैया का पुतला दहन करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है.
दरअसल, छात्र संगठन NSUI ने बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुबैया को पद से हटाने की मांग की. दरअसल, बीते दिनों चेन्नई में किराए के मकान में रह रही एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला से विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बहस हो गई थी, जिसे लेकर उन्होंने महिला के घर के सामने घृणित कार्य किया. बाद में जब वृद्ध महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई, तो राजनैतिक रसूख के चलते उसकी सुनवाई नहीं हुई.
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने महिला पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया, जिसके विरोध में छात्र संगठन NSUI ने देशभर में विरोध करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज रीवा शहर में भी NSUI ने डॉक्टर सुबैया का पुतला दहन किया है और उन्हें पद से हटाने की मांग की है.