मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पर रिश्वत लेने का आरोप, शिकायत दबाने के एवज में मांगे थे 5 लाख - रीवा की ताजा खबर

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता अनस खान वक्फ बोर्ड का सदस्य हैं जो छोटी दरगाह में मेंटेनेंस का काम करा रहा था. इस दौरान उनके कार्य में लापरवाही को लेकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के पास शिकायत पहुंची, जिसके बाद शिकायत को दबाने के एवज में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की.

bribe taking charge
रिश्वत लेने का आरोप

By

Published : Jun 29, 2021, 8:03 PM IST

रीवा।लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए की रिश्वत लेते जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरफान खान को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, इरफान खान ने अनस खान से शिकायत को दबाने के एवज में 5 लाख रुपए की मांग की थी और अनस खान की शिकायत पर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. हालांकि आरोपी के पिता ने लोकायुक्त की कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया है.

रिश्वत लेने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता अनस खान वक्फ बोर्ड का सदस्य हैं जो छोटी दरगाह में मेंटेनेंस का काम कर रही था. इस दौरान उनके कार्य में लापरवाही को लेकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के पास शिकायत पहुंची, जिसके बाद शिकायत को दबाने के एवज में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की.

MP में 1 और 3 जुलाई को होगा विशेष कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान, जानें, क्या कुछ रहेगा खास

मामले में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष आरोपी इरफान खान के पिता सहबान खान ने शिकायतकर्ता अनस खान पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शिकायतकर्ता के द्वारा उनके बेटे को फंसाया गया है. जब से उनका बेटा वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बना है तब से शिकायतकर्ता के द्वारा उसका पद हासिल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details