मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुमशुदा बच्ची की तलाश में दर-दर भटकती बेबस मां! जगह-जगह लगा रही पोस्टर - corona cases in रीवा

अपनी बच्ची की तलाश कर रही महिला का कहना है कि वह बेहद गरीब परिवार से है और उसके पास किसी को इनाम देने की हैसियत भी नही है, लेकिन अपनी बच्ची को तलाशने के लिए वह जगह जगह पोस्टर लगा रही है. इतना ही नहीं उसकी बच्ची को ढूंढकर लाने वाले को वह 50 हजार रुपए का इनाम भी देगी.

Search for a lost baby girl
गुमशुदा बच्ची की तलाश

By

Published : May 15, 2021, 7:27 PM IST

रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गंगानगर से 12 दिन पहले एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची लापता हुई थी, जिसकी तलाश में उसकी मां अब जगह-जगह पोस्टर लगा रही है और उसे खोज रही है. बच्ची के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के बावजूद उसकी मां ने उसे तलाशने में हिम्मत नहीं हारी है और बच्ची की मां का कहना है कि अगर उसकी बच्ची को कोई खोजकर लाएगा तो वह उसे 50 हजार रुपए इनाम के तौर पर देगी.

गुमशुदा बच्ची की तलाश
  • 1 मई से लापता बच्ची

अपनी डेढ़ साल की बच्ची की तलाश करने वाली पीड़िता सरस्वती सिंह सिविल लाइन थाना के गंगानगर इलाके की रहने वाली है. शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम के पास अपनी बच्ची की गुमशुदगी के पोस्टर लगा रही पीड़िता ने कहा कि पिछले 1 मई की दोपहर उसकी बच्ची घर के पास खेल रही थी तब से वह लापता है. काफी तलाश करने के बाद जब उसका कोई पता नही चला तो उसने इसकी पुलिस को सूचना दी. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन आज दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी उसकी बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

गुमशुदा बच्ची की तलाश

रिक्शा को हटवाने को लेकर विवाद, दो लोग घायल, पांच पर केस दर्ज

  • जगह-जगह पोस्टर लगा रही बेबस मां

अपनी बच्ची की तलाश कर रही महिला का कहना है कि वह बेहद गरीब परिवार से है और उसके पास किसी को इनाम देने की हैसियत भी नही है, लेकिन अपनी बच्ची को तलाशने के लिए वह जगह जगह पोस्टर लगा रही है. इतना ही नहीं उसकी बच्ची को ढूंढकर लाने वाले को वह 50 हजार रुपए का इनाम भी देगी.

  • मामले पर पुलिस ने कहा

इस मामले पर सिविल लाइन थाना प्रभारी ओमकार तिवारी का कहना है कि बच्ची लापता हुई थी जिसकी शिकायत उनके परिजनों द्वारा थाने में की गई थी. बच्ची का घर नदी के किनारे है. घटना के दिन बच्ची का पिता बच्ची के साथ नदी के किनारे बैठा हुआ था और बाद में वह बच्ची को छोड़कर अपनी पत्नी के साथ लकड़ी लेने चले गया था. जिसके बाद वह बच्ची अचानक लापता हो गई. परिजनों की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. बच्ची की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं. बच्ची के परिजनों द्वारा पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से भी बच्ची के गुमशुदा होने के पोस्टर लगवाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details