रीवा। जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के बांसगांव में घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक बालक गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
बारिश के कारण गिरी कच्चे घर की दीवार, दो की मौत, एक घायल - Wall fell in Rewa
रीवा जिले के बासगांव में भारी बारिश के कारण एक कच्चे घर की दीवार गिर गई, जिसके चलते एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक बालक गंभीर रूप से घायल है.
जिले में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. इसी के चलते बसंगांव में कच्चे मकान की दीवार गिर गई. बताया जा रहा है कि परिवार के लोग रात में जब सो रहे थे, तभी अचानक कच्चे मकान की दीवार गिर गई. जिससे मकान के अंदर सो रही महिला सहित 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक बालक भी दीवार के नीचे दब गया.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने घायल बालक को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार ने बारिश में घर गिर जाने के चलते सरकार से मुआवजे की मांग की है. जिसे प्रशासनिक टीम ने राहत दिलाने का भरोसा दिलाया है.