मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का आरोप, 'राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में विंध्य की कला की हुई उपेक्षा' - विंध्य की कला की हुई उपेक्षा

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में विंध्य को मौका नहीं दिए जाने पर कांग्रेस की महिला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कविता पांडेय ने कहा कि यह केवल भाजपा का कार्यक्रम बन गया है.

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में विंध्य को नहीं मिला मौका

By

Published : Oct 21, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 8:45 PM IST

रीवा। जिले में हो रहे राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में विंध्य की कला की हुई उपेक्षा को लेकर कांग्रेस की महिला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कविता पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह केवल भाजपा का कार्यक्रम बन गया है.

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में विंध्य को नहीं मिला मौका

कविता पांडेय ने कहा कि जब राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा लेकिन प्रदेश के अन्य पार्टी के नेताओं को बुलाया नहीं गया. ऐसा लग रहा है कि संस्कृति महोत्सव भाजपा का कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं था , राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में विंध्य के कलाकारों को पूछा तक नहीं गया है. वहीं दूसरे प्रदेशों के कलाकारों का स्वागत किया जा रहा है.

कविता पांडेय ने कहा कि रीवा में हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में विंध्य की कला, शिल्प कला, विंध्य के व्यंजनों को मौका नहीं दिया गया. सुपाड़ी के खिलौने, विंध्य के लोकगीत, सहित व्यंजनों को कार्यक्रम में कोई जगह नहीं मिली है. विंध्य की कला की उपेक्षा की गई है. यह केवल भाजपा का कार्यक्रम बन गया है.

Last Updated : Oct 21, 2019, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details