रीवा। जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकुइयां के क्रेशर में ग्रामीणों ने जम कर उत्पात मचाया. कार्यालय सहित खड़े वाहनों में तोड फोड की और क्रेशर संचालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.
क्रेशर संचालक से नाराज ग्रामीणों ने जमकर मचाया उत्पात, संचालक पर कार्रवाई की मांग - रीवा सड़क जाम
रीवा में क्रेशर संचालक और स्थानीय ग्रामीणों के बीच हुए विवाद में स्थानीय लोगों के घायल होने के बाद ग्रामीण गुस्से में आ गए और बनकुइयां के क्रेशर में ग्रामीणों ने जम कर उत्पात मचाया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और दोनों पक्षों की और से FIR दर्ज की.
जाम लगने की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थानीय लोगों को समझाइश देकर शांत कराया. दोनों पक्षों को पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं क्रेशर संचालक का कहना था कि हमको ये जमीन लीज पर मिली है, जिसमें हम खुदाई करवा रहे हैं. ग्रामीणों को जमीन का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन और पैसों की लालच में आये दिन विवाद करते हैं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बनकुइया क्रेशर संचालित करने वाले प्रकाश तिवारी ने जेपी सीमेंट फैक्ट्री की जमीन लीज पर ली थी, जिसमें वे खुदाई करवा रहे थे. स्थानीय लोगों का आरोप था कि क्रेशर संचालक द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए खुदाई कराई जा रही है. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और उनके बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क में जाम लगा दिया.