रीवा। जिले के त्योथर स्थित जनेह थाना क्षेत्र के फूलदेउर गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बता दें कि, गांव में बीते 15 दिनों से 11 हजार केवी का तार टूटा पड़ा हुआ था. वहीं तार टूटने से कई दिनों से गांव में बिजली नहीं आ रही थी, जिसकी कई बार शिकायत के बाद भी अभी तक गांव में बिजली बहाल नहीं की गई. परेशान ग्रामीणों ने खुद ही विद्युत लाइन ठीक करने का निर्णय लिया और खंबे पर चढ़ गए और जान जोखिम में डालकर तार को तोड़ दिया.
जान जोखिम में डाल 11 हजार केवी की विद्युत लाइन सुधार रहे ग्रामीण, बेखबर प्रशासन - The villagers only improved the power cable
रीवा जिले में बिजली विभाग की अनदेखी से परेशान ग्रामीणों ने खुद ही 11 हजार केवी का तार जोड़ दिया. बता दें कि, बीते 15 दिन पहले तार टूट गया था. जिसकी कई बार शिकायत के बाद भी विभाग मौन था.
दरअसल फूलदेउर गांव में 15 दिन पहले 11 हजार केवी का तार खंभे से को टूट कर गिर गया था. जिसके बाद बिजली भी काट दी गई और लोगों को 15 दिनों से अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही थी. कई बार ग्रामीणों ने बिजली विभाग में शिकायत की, इसके बावजूद अमले ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि, टूटे हुए तार को चोर चुराकर ले गए थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने चांदा कर 11हजार केवी का तार खरीदा और बिजली व्यवस्था खुद से सुचारू करने के लिए खंबे पर चढ़ गए. गांव के एक युवक ने इस समस्या का समाधान करते हुए बिजली का तार जोड़ दिया, लेकिन अभी तक विभाग के कान पर जूं नहीं रेंगी.
त्योंथर से भाजपा विधायक श्यामलाल दुबेदी ने बताया कि, बिजली की समस्या से किसान काफी परेशान हैं. ऐसे समय मे गांव में लगे बिजली के खंभे से 11 हजार केवी का तार टूट जाने से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई. खेती का समय होने के कारण किसानों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था. वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, शरारती तत्वों द्वारा तार को तोड़ा गया है. बाद में खुद से ही बनाने का काम किया गया. जिसकी जांच की जा रही है और जल्द ही इनके खिलाफ एफआर की जाएगी.