रीवा।लॉकडाउन के कारण गरीब तबका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. रोजना कमाई कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों के बीच दो वक्त के खाने का संकट तक खड़ा हो गया. लेकिन कोई भी गरीब परिवार भूखा न सोए इसके लिए कुछ समाजसेवी संस्थानों ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. यह समाज सेवी संस्थान लगातार गरीबों तक हरसंभव मदद पहुंचा रही हैं. रीवा में विघ्नहर्ता सेवा संस्थान ने गरीब परिवारों के विघ्न हरने का जिम्मा उठाया है. पिछले 22 दिनों से संस्थान की तरफ से लगातार खाने के पैकेट तैयार कर जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा रहे हैं.
जरूरतमंदों के विघ्न हर रहा विघ्नहर्ता सेवा संस्थान
रीवा के त्रिमूर्ति नगर में विघ्नहर्ता समाज सेवी संस्थान द्वारा पिछले 22 दिनों से रोजाना सैकड़ों खाने के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. यह खाने के पैकेट जिले में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं. विध्नहर्ता सेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा शासकिय संस्थानों के व्हाट्सएप ग्रुपों में बाकायदा पेम्पलेट जारी किया गया है. अगर किसी को भी भोजन की आवश्यकता होती है तो वह समिति के लोगों से संपर्क कर सकते हैं. जिसके बाद सूचना मिलने पर विघ्नहर्ता सेवा संस्थान समिति के कार्यकर्ता लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंचाते हैं.
पूरे लॉकडाउन बांटा जाएगा भोजन
विघ्नहर्ता समाज सेवी संस्थान के प्रमुख कमलेश्वर द्विवेदी ने बताया कि रोजाना फोन पर सूचना मिलने के बाद लगभग 100 से अधिक खाने के पैकेट तैयार कर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है. इसके साथ ही गरीब बस्तियों में भी 150 से अधिक लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए जाते हैं. भोजन पहुंचाने का यह कार्य पिछले 22 दिनों से निरंतर जारी है. संस्था के प्रमुख कमलेश्वर द्विवेदी का कहना है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक संस्था द्वारा भोजन वितरण का कार्य जारी रखा जाएगा. विघ्नहर्ता समाज सेवी संस्था का संकल्प है कि वह किसी भी गरीब परिवार को भूखा नहीं सोने देगा. विघ्नहर्ता समाज सेवी संस्थान में 20 लोगों की टीम है, जो लगातार जरूरतमंदों के पेट भरने के काम में लगी हुई है.
रोजाना बांट रहे सौकड़ों पैकेट एकता की मिसाल: संकट की घड़ी में एकजुट होकर कर रहे संक्रमितों की मदद
जिले में पिछले 40 दिनों से है लॉकडाउन
कोरोना की दूसरे लहर के बाद जिले भर में पिछले 40 दिनों से लॉकडाउन है. इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी गरीब परिवारों को झेलनी पड़ रही है. रोजाना मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट भरने वाले गरीब अब दूसरे के सहारे जीने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में जिले के कुछ समाजसेवी गरीबों को खाना खिलाकर पुण्य का काम करने में जुटे हुए हैं. विघ्नहर्ता समाज सेवी संस्थान उन्हीं में से एक है.