मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिव'राज' का विकास! डायल-100 को धक्का देती हाई-टेक एमपी पुलिस, पीड़ितों तक ऐसे पहुंचाएगी तत्काल मदद? - ETV bharat News

रीवा जिले में लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के डायल 100 वाहनों की स्थिति दयनीय (Dial 100 Vehicles Condition Pathetic) हो गई है. वाहन को धक्का देकर चलाने की नौबत आने लगी है. हालांकि पुलिस प्रशासन (Police Administration) का कहना है कि जल्द ही वाहनों को ठीक कर लिया जाएगा.

Police pushing dial 100 vehicle
डायल 100 वाहन को धक्का देती पुलिस

By

Published : Sep 25, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 1:01 PM IST

रीवा।कानून व्यवस्था (Law and Order) सुधारने को लेकर मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) के द्वारा शुरू की गई पुलिस की डायल 100 वाहन सुविधा को रीवा जिले में ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके कारण अपराधी भी बेखौफ होकर शहर की सड़कों पर घुम रहे हैं. जिले में इन दिनों पुलिस की डायल 100 वाहन (Dial 100) की स्थिति दयनीय नजर आने लगी है.

वाहन अब धक्का प्लेट से चलने की कगार पर आ गई है. जिसके चलते जिले भर में अपराधों का सिलसिला (Series of Crimes) भी तेज हो गया है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने वाहनों के सुधार को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. जिसके करण जिले में स्थित तकरीबन 27 वाहनों में से 12 वाहन कंडम हालातों में थाने के बाहर ही खड़े रहते हैं.

डायल 100 वाहन को धक्का देकर चालू करती पुलिस

डायल 100 को धक्का लगाने का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल पुलिस की डायल 100 वाहन को धक्का देती एक तस्वीर पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) के सामने से आई है. जहां कुछ लोग पुलिस के वाहन को धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद अपराध में तुरंत पहुंचने का दावा करने वाली डायल 100 वाहन की पोल खुल गई.

अजब MP की गजब डायल 100, बिना बीमा सड़कों पर सरपट दौड़ रही

27 डायल 100 में से 12 वाहनों की स्थिति बदत्तर

बताया जा रहा है कि रीवा जिले के 27 थानों में 27 डायल 100 वाहनों को तैनात किया गया था, लेकिन समय के साथ-साथ वाहन का उपयोग कम होने लगा. 27 में से 12 वाहनों की स्थिति बदतर होने लगी. वहीं 12 वाहनों में से कई वाहन कंडम हालातों में थानों के बाहर पहरा देते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस का अमला अब भी लगातार सुधार की बात कर रहा है.

बिना बीमा के सड़कों पर दौड़ रही हैं 'डायल 100'

वाहन को ठीक किया जा रहा है- एएसपी

जिले में 27 डायल 100 है, जिसमें से 12 गाड़ियां खराब है. जल्द ही गाड़ियों को ठीक कर लिया जाएगा. मशीन है तो खराब होना लाजमी है. हम गाड़ियों को लगातार ठीक कर रहे है. जल्द ही सभी गाड़िया ठीक हो जाएगी.

- शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रीवा

Last Updated : Sep 25, 2021, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details