रीवा।कानून व्यवस्था (Law and Order) सुधारने को लेकर मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) के द्वारा शुरू की गई पुलिस की डायल 100 वाहन सुविधा को रीवा जिले में ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके कारण अपराधी भी बेखौफ होकर शहर की सड़कों पर घुम रहे हैं. जिले में इन दिनों पुलिस की डायल 100 वाहन (Dial 100) की स्थिति दयनीय नजर आने लगी है.
वाहन अब धक्का प्लेट से चलने की कगार पर आ गई है. जिसके चलते जिले भर में अपराधों का सिलसिला (Series of Crimes) भी तेज हो गया है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने वाहनों के सुधार को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. जिसके करण जिले में स्थित तकरीबन 27 वाहनों में से 12 वाहन कंडम हालातों में थाने के बाहर ही खड़े रहते हैं.
डायल 100 को धक्का लगाने का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल पुलिस की डायल 100 वाहन को धक्का देती एक तस्वीर पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) के सामने से आई है. जहां कुछ लोग पुलिस के वाहन को धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद अपराध में तुरंत पहुंचने का दावा करने वाली डायल 100 वाहन की पोल खुल गई.