रीवा। जिला प्रशासन के द्वारा कोविड-19 पर नवाचार किया जा रहा है, जिसके तहत अब मरीज के परिजनों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीज से बातचीत कराई जाएगी. आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को पत्र-पत्रिकाएं और अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए जाते हैं. जिससे उन्हें एकांतवास में अकेलापन महसूस ना हो. कई संक्रमित रोगियों को उनके परिजन और शुभचिंतक सामान्य रोगी मानकर उनका हालचाल जानने के लिए मिलना चाहते हैं, लेकिन संक्रमण के भय के कारण रोगी को आइसोलेशन में रखा जाता है.
जिला प्रशासन की अच्छी पहल: कोरोना संक्रमित मरीज अपने परिजनों से VC के जरिए कर सकते हैं बात - रीवा न्यूज
जिले के कोविड-19 सेंटर में अब मरीज के परिजनों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीज से बातचीत कराई जाएगी. वहीं संजय गांधी हॉस्पिटल और कोविड सेंटर में कोरोना पीड़ितों के वार्ड में पर्याप्त दूरी पर परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करने के लिए डेस्क बनाया गया है.
वहीं कोरोना संक्रमित व्यक्ति से किसी को भी सीधे मिलने की अनुमति नहीं है. कोरोना संक्रमित रोगियों के परिजनों से ना मिल पाने की टीस को मिटाने के लिए रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन की विशेष पहल पर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी द्वारा संजय गांधी हॉस्पिटल और प्रधानमंत्री आवास चिरहुला कॉलोनी में बनाए गए कोविड सेंटर में वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है.
कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों के परिजन इन स्थानों में जाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मरीज से बात कर सकेंगे. संजय गांधी हॉस्पिटल और कोविड सेंटर में करोना पीड़ितों के वार्ड में पर्याप्त दूरी पर परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करने के लिए डेस्क बनाया गया है.