रीवा।मऊगंज थाने में पदस्थ पुलिस अरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में आरक्षक गौ तस्करों को छोड़ने के एवज में बिचौलिए से मोटी रकम लेते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में पैसे देने वाले व्यक्ति से आरक्षक यह भी कहते दिखाई दे रहा है कि "हम तो केवल माध्यम है, थाना प्रभारी को अवगत कराकर आरोपियों को छोड़ दिया जायेगा." फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को निलंबित कर दिया, साथ ही थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है. इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
गौ तस्करों को छोड़ने के एवज में आरक्षक ले रहा था रिश्वत:वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि आरक्षक वीरेंद्र शुक्ला, गौ तस्करों से पैसे की लेन देन का जिक्र कर जा रहा है. आरक्षक यह भी कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि "हम तो केवल माध्यम है, थाना प्रभारी से बात कर के आरोपियों को छोड़ दिया जाएगा." जानकारी के मुताबिक पैसे लेकर सभी आरोपियों को पुलिस ने छोड़ दिया, इसी बीच आरक्षक के रिश्वत लेते का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आनन-फानन में दोबारा 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया और थाने ले गई. वहीं मामले में एसपी विवेक सिंह ने आरक्षक विरेद्र शुक्ला को सस्पेंड करते हुए थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा को लाइन अटैच कर किया है.