रीवा।जिले की मऊगंज पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री का परिवहन कर रहे वाहन को जब्त किया. इसके साथ ही अवैध विस्फोटक का परिवहन करने वाले दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के पास विस्फोटक के परिवहन करने के कोई कागजात नहीं थे. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए विस्फोटक सामग्री सहित वाहन को जब्त कर लिया.
- दो आरोपी गिरफ्तार
विस्फोटकों का अवैध तरीके से परिवहन करने पर पुलिस ने वाहन को जब्त किया है. जिसमें काफी संख्या में विस्फोटक सामग्री लोड थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ की जा रही है. विस्फोटक सामग्री पिकअप वाहन MP 17 G 2405 में लोड करके सिंगरौली तरफ से मऊगंज लाई जा रही थी. पिकअप वाहन में विस्फोटक समाग्री लोडकर के वाहन शहर के बीच से होकर गुजर रहा था और लोगों की जान को खतरे में डाल रहा था.
- छङ कार्टन जिलेटिन हुई बरामद