रीवा। दो दिवसीय विंध्य दौरे पर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रीवा के राजनिवास भवन में मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा है कि अभी से संगठन द्वारा बूथ स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि संगठन हर जिले की समीक्षा करता है. उसके आधार पर ही हम चुनावी मैदान में उतरेंगे.
बीजेपी परिवारवाद पर नहीं संगठन पर करती है काम
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2023 का चुनाव हो या फिर 2024 का हमारे कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरें. उन्होंने कहा कि पार्टी सिर्फ चुनावों के लिए काम नहीं करती बल्कि हमेशा सक्रिय रहकर विकास के मुद्दे और जनता के लिए भी काम करती है. वीडी शर्मा ने कहा कि हमारी बैठक में हर जिले की समीक्षा करते हैं, अगर कोई गलती या चूक हो गई है तो किस तरह ठीक करेंगे.