मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में अगवा हुए UP के छात्र को पुलिस ने चंद घंटों में कराया रिहा, अपराधियों ने 'Phone Pay' पर मांगी थी फिरौती - Phone Pay

उत्तर प्रदेश के एक छात्र का मध्य प्रदेश में अपहरण होने के बाद सनसनी फैल गयी. अपराधियों ने 'Phone Pay' पर 50 हजार की फिरौती भी मांगी थी. लेकिन पुलिस की सजगता के कारण चंद घंटों में ही पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया.

UP student kidnapped in MP released by police in few hours
MP में अगवा हुए UP के छात्र को पुलिस ने चंद घंटों में कराया रिहा

By

Published : Oct 22, 2021, 7:31 PM IST

रीवा।उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे एमपी के चाकघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार को स्कूल जा रहे एक छात्र का गांव के ही परिचित युवकों ने अपहरण कर लिया. जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने फोन पे 'Phone Pay' के माध्यम से 50 हज़ार फिरौती मांगी. जिसके बाद परिजनों ने थाने में मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामले पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही छात्र को सकुशल रिहा करा लिया. मामले में एक नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है.

दोस्तो ने की दगाबाजी

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कतोहरा गांव का रहने वाला किशोर स्कूल के लिए घर से निकला था. जिसके बाद स्कूली छात्र का परिचित युवकों ने अपहरण कर लिया. किशोर चाकघाट थाना क्षेत्र के सेंट मैरी स्कूल का छात्र है. स्कूल जाने के लिए उसे नदी पार कर स्कूल जाना पड़ता है. छात्र गांव की नदी पार कर स्कूल बस का इंतजार कर रहा था, लेकिन किसी कारण से बस नहीं आई. जिसके बाद गांव के परिचित लोगों से उसने लिफ्ट ली इन्हीं लोगों ने उसे डरा धमका कर बंधक बना लिया.

"Phone pay" से मांगी फिरौती

जान से मारने की धमकी देकर आरोपियों ने छात्र को अपने काबू में कर लिया. बाद में अपराधियों ने फोन कर 'फोन पे' के माध्यम से 50,000 की फिरौती मांगी. मामले की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने घटना के चंद घंटों के भीतर ही मामले का पर्दाफाश करते हुए अपहृत छात्र को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया. घटना में शामिल एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक अन्य बालिग आरोपी फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details