रीवा।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन है. ऐसे में बीजेपी व कांग्रेस के सभी स्टार प्रचारकों ने मैदान संभाल लिया है. इसके साथ ही वादे, दावे और आरोपों की बौछार धुंआधार तरीके से हो रही है. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रीवा जिले के सेमरिया में आयोजित जनसभा में कहा कि मध्यप्रदेश में विकास का असल विजन पीएम मोदी ने दिया. अब ये बीमारू राज्य नहीं है बल्की शिवराज की अगुवाई में कृषि विकास दर देश में सबसे ज्यादा है. योगी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को केवल नारा सिखाया कोई और काम नहीं, ताकि वो भी आगे न बढ़ सकें.
डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाए :यूपी के सीएम योगी ने कहा कि सामान्य दिनों में घोषणाएं करना आसान है लेकिन संकट में जिस तरह से पीएम मोदी की सरकार और सीएम शिवराज की सरकार ने काम किया, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. मुफ्त राशन से लेकर मुफ्त वैक्सीन तक डबल इंजन की सरकार ने लोगों को दिया. कांग्रेस कभी देश में वैक्सीन इतनी तेजी से बनाने के बारे में नहीं सोच सकती थी. इतिहास भी इसका गवाह है. मगर मोदी सरकार ने काम कर दिखाया. कांग्रेस सिर्फ वैक्सीन के लिए विदेश का मुंह ताकने का काम करती रही. मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन के बारे में सोचना तक कांग्रेस के बस की बात नहीं.