मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात बदमाशों ने कोचिंग से लौट रहे छात्र पर चाकू से किया हमला, अस्पताल में भर्ती - mp news

रीवा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष चौक पर शनिवार की शाम कोचिंग से घर लौट रहे एक छात्र पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया.

अज्ञात बदमाशों ने कोचिंग से लौट रहे छात्र पर चाकू से किया हमला

By

Published : Sep 1, 2019, 11:50 PM IST

रीवा। शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच आए दिन लूट-चोरी और हत्या जैसी वारदातें आम हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इन सब घटनाओं से कोई सबक लेने को तैयार ही नहीं है. शनिवार की शाम कोचिंग से घर लौट रहे एक छात्र पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अज्ञात बदमाशों ने कोचिंग से लौट रहे छात्र पर चाकू से किया हमला


सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक पर शनिवार की शाम एक बार फिर शहर के कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक छात्र के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. ज्योति स्कूल में कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्र प्रखर शुक्ला बुधवार की शाम कोचिंग पढ़कर अपने घर लौट रहा था, तभी अचानक भीड़भाड़ वाले इलाके सुभाष चौक पर कुछ बदमाशों ने उसके ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया और छात्र के ऊपर चाकू से भी वार किए गए, जिसके बाद आनन-फानन में उसे शहर के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मामले पर पुलिस अधीक्षक आबिद खान का कहना है कि छात्र के बताए अनुसार पांच छात्रों ने उसके ऊपर हमला किया है, जिनकी पहचान कर पताशाजी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details