मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में अज्ञात हमलवार ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - संजय गांधी हॉस्पिटल न्यूज

शहर में एक बार फिर अज्ञात हमलावर ने एक युवक पर फायर कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि घायल युवक को संजय गांधी हॉस्पिटल में एडमिट किया.

युवक को मारी गोली

By

Published : Aug 2, 2019, 1:16 AM IST

रीवा। शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. देर रात समना थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों एक युवक को गोली मार दी है, जिससे उसकी हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद युवक को शहर के संजय गांधी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गयी है.

अज्ञात हमलवार ने युवक को मारी गोली

बताया जा रहा है कि पहले दो युवकों के बीच बहस हुई. विवाद इतना बड़ गया कि मारपीट की नौबत आ गयी और एक युवक पर दूसरे युवक ने फायर कर दिया. हालांकि गोली युवक के हाथ को छूती हुई निकल गयी. इतना ही नहीं हमलावर युवक ने फायर करने के बाद धारदार हथियार से भी हमला कर दिया.

घायल युवक ने बताया कि वह रोज की तरह लक्ष्मण नगर क्षेत्र में घूमने जा रहा था. जिसको लेकर उसे कई बार धमकियां मिल रही थीं. इसके बाद बीते दिन जब वह लक्ष्मण पारा क्षेत्र गया तो उस पर किसी अज्ञात शख्स ने जानलेवा हमला कर दिया. मामले में सीएसपी शिवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही हमलावर की गिरफ्तार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details