रीवा।अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन और सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो जल्द ही प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा.
7वें वेतनमान की मांग पर धरने पर बैठे विश्वविद्यालय के कर्मचारी - बैठे धरने पर
रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने सातवें वेतन के लिए राज्य सरकार व विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन और विश्वविद्यालय प्रबंधन ने लिखित में उन्हें आश्वासन दिया था, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया. एक साल बीत जाने के बावजूद उनकी मांगे जस की तस बनी हुई हैं, न तो विश्वविद्यालय प्रबंधन उनकी बातों को गंभीरता से ले रहा है और न ही मध्यप्रदेश सरकार.
विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि कर्मचारियों की जो भी मांगें थी, वो पूरी की जा चुकी है, जबकि सातवें वेतनमान की जो मांग है, वह मध्यप्रदेश शासन के नियमानुसार है और जो भी नियम के अनुसार काम होगा, वह किया जाएगा.