रीवा। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के कन्वेयर बेल्ट में फंसकर इंजीनियर की मौत मामले में 40 लाख रूपये मुआवजा पीड़ित परिवार को दिया गया है. मृतक इंजीनियर के परिजन शव को नीचे उतारने के लिए तैयार हो नहीं हो रहे थे, वो पूरी तरह से मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे. मामला और आगे न बढ़े, ऐसे में फैक्ट्री प्रबंधन मृतक की परिजनों की मांग मानते 40 लाख मुआवजा और मृतक की पत्नी को 20 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन देने का ऐलान किया है
सीमेंट फैक्ट्री के कन्वेयर बेल्ट में फंसकर इंजीनियर की मौत, परिवार को 40 लाख का मुआवजा और पेंशन का ऐलान - विरोध प्रदर्शन खत्म
इंजीनियर की मौत मामले में 40 लाख रूपये मुआवजा पीड़ित परिवार को दिया गया है.इससे पहले सीमेंट फैक्ट्री के अंदर काफी गहमागहमी का माहौल बना हुआ था.
प्रबंधन के अधिकारियों ने परिजनों के हाथ में 40 लाख रुपए का चेक सौंपा. इसके बाद ही कन्वेयर बेल्ट से मृतक के शव को नीचे उतारकर एंबुलेंस के माध्यम से रीवा के संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इंजीनियर की मौत के बाद से फैक्ट्री के अंदर काफी गहमागहमी का माहौल बना हुआ था. इंजीनियर शैलेंद्र द्विवेदी बेल्ट से पत्थर निकालते हुए अचनाक फिसल गये थे. इस दौरान शैलेंद्र का पैर बेल्ट में फंस गया और उसकी मौत हो गयी. फैक्ट्री के दूसरे कर्मचारी प्रबंधन पर जबरदस्ती दबाव बनाकर काम कराने का आरोप लगा रहे हैं.