रीवा। जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत छुहिया घाटी में आज दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर बस पर पलट गया. इस सड़क हादसे में बस में सवार 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को संजय गांधी अस्पताल भेजा गया.
गर्म क्लिंकर से भरा ट्रेलर बस पर पलटा, 4 की मौत, कई घायल
रीवा की छुहिया घाटी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के चार कर्मचारियों ने मौके पर दम तोड़ दिया. जबकि 12 से ज्यादा कर्मचारी घायल हैं.
घटना आज सुबह 10 बजे की है. जब अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की बस अपने कर्मचारियों को फैक्ट्री की तरफ ले जा रही थी. तभी छुहिया घाटी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर बस के ऊपर पलट गया. जिससे बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस में बैठे लोग भी दुर्घटना का शिकार हो गए. सड़क हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन से ट्रेलर को हटाया. जिसके बाद शवों को बाहर निकाला जा सका.
एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया की बस और ट्रेलर दोनों ही अल्ट्राटेक कंपनी के हैं. बस में कंपनी के कर्मचारी थे. ट्रेलर में गर्म क्लिंकर भरा हुआ था. जिसकी वजह से शव बुरी तरह झुलस गए हैं. घायलों में भी कई लोगों की हालत गंभीर है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.