रीवा।जिले के गुढ़ स्थित बदवार पहाड़ में स्थित अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट दुनिया के बड़े सोलर प्रोजेक्ट में से एक है. एक साल पहले 10 जुलाई 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन किया था. एक साल बीत जाने के बाद अब इस पावर प्लांट को पीएम मोदी के इनोवेशन बुक में जगह मिली है.
अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट की आधारशिला मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और रीवा से वर्तमान बीजेपी विधायक राजेन्द्र शुक्ला के प्रयास से साल 2017 में रखी गई थी. सोलर प्लांट बिजली प्रोडक्शन का काम 3 जनवरी 2020 से प्रारंभ हो हुआ था. जिसके बाद भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर 10 जुलाई 2020 को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सोलर प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन किया था. गुढ़ स्थित बदवार का यह अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. शायद इसलिए प्रोजेक्ट को उनकी इनोवेशन बुक में शामिल किया गया है.
PM मोदी की 'इनोवेशन बुक' में रीवा सोलर प्लांट को जगह 750 मेगावाट क्षमता वाला सोलर प्लांट
बदवार के पहाड़ में बना यह सोलर पावर प्लांट 750 मेगावाट की क्षमता वाला है. इस सोलर प्लांट में 250-250 मेगावाट के तीन प्लांट स्थापित हैं, जिसे तीन अलग-अलग कंपनियों द्वारा संचालित किया जा रहा है. जिसमें पहली महिंद्रा कंपनी, दूसरी एरिन्सन क्लीन और तीसरी जयपुर सोलर पावर प्लांट लिमिटेड की कंपनियां शामिल हैं. इस पावर प्लांट की लागत लगभग 4500 करोड़ है.
दिल्ली मेट्रो को बिजली सप्लाई
इस अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट से 37 लाख यूनिट बिजली बन रही है. इस सोलर प्लांट में तैयार हो रही 37 लाख यूनिट बिजली का 24 प्रतिशत दिल्ली मेट्रो को सप्लाई हो रहा है. दिल्ली की मेट्रो ट्रेनें रीवा के अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट में तैयार हो रही बिजली से दौड़ रही है. 25 साल तक 24 प्रतिशत बिजली सप्लाई का करार दिल्ली मेट्रो से हुआ है. दिल्ली मेट्रो को 4.50 रुपए में बिजली दी जा रही है. 25 सालों में दिल्ली मेट्रो से 1220 करोड़ मुनाफा भी होगा.
16,005 हेक्टेयर जमीन पर फैला पावर प्लांट
अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट रीवा के गुढ़ स्थित बदवार पहाड़ की 16,005 हेक्टेयर जमीन पर फैला हुआ है. जिसमें से 1270 हेक्टेयर भूमि राजस्व विभाग की है और 335 हेक्टेयर निजी भूमि को कलेक्टर रेट से दोगुना मुआवजा दे कर लिया गया गया है. अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के चारों ओर का प्राकृतिक नजारा ही कुछ अलग है. प्लांट से चंद किलोमीटर की दूरी पर विश्व प्रसिद्ध भैरो नाथ का प्राचीन मंदिर भी है. गुढ़ स्थित मोहनिया घाट में टनल का काम भी बड़ी तेजी से चल रहा है.
SSC Constable Vacancy 2021: एसएससी ने कांस्टेबल के पदों पर निकालीं 25000 से ज्यादा भर्ती, ऐसे करें Apply
4500 करोड़ की लागत से प्लांट तैयार
अब तक रीवा के पावर सोलर प्लांट में 2 रुपए 97 पैसे में सबसे सस्ती बिजली तैयार हो रही थी. लेकिन अब 2.40 रुपए में आगर मालवा में बिजली का नया करार हुआ है. वर्ल्ड बैंक ने 0.25 प्रतिशत ब्याज दर में 4500 करोड़ की लागत से बने प्लांट में सहयोग किया है. वहीं गुढ़ स्थित बदवार में राज्य सरकार की ओर से 3 सब-स्टेशन और एक पावर ग्रिड का निर्माण किया गया है.