मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में कोरोना की दस्तक, दो और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - कोरोना संक्रमित

रीवा में कोरोना ने दस्तक दे दी है. वहीं जिले में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद पूरा इलाका सील कर दिया है और जो लोग संपर्क में थे उन सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

Two corona patients come forward in Rewa
रीवा में कोरोना के दो मरीज आए सामने

By

Published : Apr 29, 2020, 2:36 PM IST

रीवा। जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है फिलहाल पॉजिटिव पाए गए दोनों लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. बीते दिन डॉक्टर सिंघल जो दिल्ली मे केंसर का इलाज करवा रहे हैं. वो 13 अप्रैल को रीवा आये थे और 21 अप्रैल को वापस दिल्ली इलाज के लिये गये तो वहां कोरोना पॉजिटिव पाये गये. रीवा मे रहने के दौरान उनके परिवार सहित 36 लोग जो डॉक्टर के सीधे सम्पर्क में थे. उन्हें रीवा प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कर सभी की जांच शुरू कर दी है.उसके बाद आज डॉक्टर सिंघल की बेटी और बहन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बीते दिनों शहर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश सिंघल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद तुरंत ही उनके घर और अस्पताल सहित उस एरिया को पुलिस ने सील कर दिया था और उनके परिवारजनों सहित संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. परिवारजनों का कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसके बाद आज उनकी बहन और बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद पुलिस विभाग के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं. कोरोना संक्रमित डॉ सिंघल की बहन और बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज आईजी चंचल शेखर, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, एसपी आबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने कंटेनमेंट जोन का भ्रमण किया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से आईजी ने चर्चा की और उनको ड्यूटी के बाद घर नहीं जाने और प्रतिदिन वर्दी को धोने की हिदायत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details