केंद्रीय जेल में कैदियों को नशीली सिरप सप्लाई करते दो प्रहरी गिरफ्तार, पुलिस ने किया मामला दर्ज - supplying-intoxicating-syrup
केंद्रीय जेल रीवा में नशीली कफ सिरप को जेल की बाउंड्री वॉल के बाहर से अंदर की ओर फेंकते हुए जेल में ही तैनात दो प्रहरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कैदियों को नशीली सिरप सप्लाई करते हुए दो प्रहरी गिरफ्तार
रीवा।केंद्रीय जेल के अंदर कैदियों को नशीली सिरप सप्लाई कर रहे दो जेल प्रहरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से नशीली सिरप बरामद हुई है. सोमवार की रात केंद्रीय जेल रीवा के बगल से गुजरने वाली सड़क में दो युवक बाउंड्री के ऊपर से नशीली सिरप अंदर फेंक रहे थे, उसी दौरान वहां से गुजरी पुलिस ने ये देख लिया और तुरंत दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया.