मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय जेल में कैदियों को नशीली सिरप सप्लाई करते दो प्रहरी गिरफ्तार, पुलिस ने किया मामला दर्ज - supplying-intoxicating-syrup

केंद्रीय जेल रीवा में नशीली कफ सिरप को जेल की बाउंड्री वॉल के बाहर से अंदर की ओर फेंकते हुए जेल में ही तैनात दो प्रहरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Two guards arrested for supplying intoxicating syrup to prisoners
कैदियों को नशीली सिरप सप्लाई करते हुए दो प्रहरी गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2020, 9:05 PM IST

रीवा।केंद्रीय जेल के अंदर कैदियों को नशीली सिरप सप्लाई कर रहे दो जेल प्रहरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से नशीली सिरप बरामद हुई है. सोमवार की रात केंद्रीय जेल रीवा के बगल से गुजरने वाली सड़क में दो युवक बाउंड्री के ऊपर से नशीली सिरप अंदर फेंक रहे थे, उसी दौरान वहां से गुजरी पुलिस ने ये देख लिया और तुरंत दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया.

कैदियों को नशीली सिरप सप्लाई करते हुए दो प्रहरी गिरफ्तार
तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दस शीशी नशीली सिरप बरामद हुई हैं. पुलिस के होश उस समय उड़ गए जब दोनों युवक जेल के प्रहरी निकले, पुलिस उन्हें पकड़ कर थाने ले आई, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं.वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है एक व्यक्ति का नाम लिया हैं जिसने इन्हें नशीली सिरप जेल के अंदर फेंकने को बोला था. पुलिस उक्त आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं जेल अधीक्षक अनिल सिंह परिहार ने बताया कि इस मामले की कोई लिखित सूचना नहीं आई है, सूचना आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details