सतना। मध्यप्रदेश में सतना जिले के निवासी दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार नहीं हुआ. दरअसल, करोना पॉजिटिव दोनों मरीजों की हालत गंभीर थी, ऑक्सीजन लेबल और पल्स रेट गिरा हुआ था. सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. ऐसे में इन दोनों युवकों को सतना से रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. 13 अप्रैल की शाम मरीज को लेकर परिजन रीवा पहुंचे. लेकिन इलाज नहीं किया गया. परिजनों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों उनसे बदसलूकी की, रातभर बस स्टैंड पर रुकने के बाद मरीज को लेकर परिजन रामनगर पहुंचे.
रामनगर कस्बे में चक्कर खाकर गिरे कोरोना संक्रमित मरीज को आनन फानन देवराजनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिन्हें ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई. मामला जिला कलेक्टर और प्रभारी मंत्री तक पहुंचा, ऐसे में मंत्री की पहल पर मरीज की हालात नाजुक होने पर दोबारा मरीज को मेडिकल कॉलेज रीवा शिफ्ट किया गया है. पीड़ितों की मानें तो रीवा मेडिकल कॉलेज में कोई देखने वाला नहीं है.