रीवा।विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में नहर में डूबने से दो बच्चो की मौत हो गई. शनिवार की शाम नहर के पास खेल रहे 2 बच्चे पानी में समा गए. इस ह्रदय विदारक घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद देर रात शव को नहर से बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने बच्चो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रीवा के संजयगांधी अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
नहर में डूबने से दो मासूमों की मौत
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहा गांव में 12 और 13 साल के दो बच्चे शनिवार की शाम नहर के पास खेल रहे थे. इस दौरान बच्चो के कपड़ो में मिट्टी लग गई जिसके बाद दोनों बच्चे अपने कपड़े साफ करने नहर में चले गए और कपड़े साफ करते समय पैर फिसलने से एक बच्चा पानी में गिर गया. उसे बचाने के चक्कर में दूसरा बच्चा भी नीचे उतरा और वह भी नहर के तेज बहाव में बह गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दोनों बच्चों को पानी में डूबते देखा और उनको बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों बच्चे पानी के तेज बहाव में बह कर आगे निकल गए.