मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत

By

Published : Feb 14, 2021, 10:49 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 9:36 AM IST

रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई, जिनके शवों को पुलिस ने बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के के बाद मामले की जांच कर रही है.

rewa
नहर में डूबे बच्चे

रीवा।विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में नहर में डूबने से दो बच्चो की मौत हो गई. शनिवार की शाम नहर के पास खेल रहे 2 बच्चे पानी में समा गए. इस ह्रदय विदारक घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद देर रात शव को नहर से बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने बच्चो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रीवा के संजयगांधी अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

नहर में डूबने से दो मासूमों की मौत

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहा गांव में 12 और 13 साल के दो बच्चे शनिवार की शाम नहर के पास खेल रहे थे. इस दौरान बच्चो के कपड़ो में मिट्टी लग गई जिसके बाद दोनों बच्चे अपने कपड़े साफ करने नहर में चले गए और कपड़े साफ करते समय पैर फिसलने से एक बच्चा पानी में गिर गया. उसे बचाने के चक्कर में दूसरा बच्चा भी नीचे उतरा और वह भी नहर के तेज बहाव में बह गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दोनों बच्चों को पानी में डूबते देखा और उनको बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों बच्चे पानी के तेज बहाव में बह कर आगे निकल गए.

दो बच्चों की मौत

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, घर में पसरा मातम

गोताखोर की मदद से निकाले गए दोनों बच्चो के शव

आशंका जताई जा रही है कि पानी के तेज बहाव में वे दूर निकल गए. घंटों नहर के किनारे उनको तलाश किया गया. देर रात तक बच्चों का पता न चलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. पुलिस ने मौके पर लोगों को समझाइश देकर शांत कराया. देर रात पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाई जिसके बाद रात करीब 1 बजे बच्चे के शव को नहर से बाहर निकाला जा सका और कुछ घंटे के बाद दूसरे बच्चे का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया.

पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा गया अस्पताल

बेलहा गांव में में दो बैच्चो की नहर में डूबने से मौत होगई पुलिस ने देर रात गोताखोरों की मदत से बच्चो के शवों को बाहर निकाला और पंचनामा की कार्यवाही कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया.

Last Updated : Feb 15, 2021, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details