रीवा (Rewa)। शहर के चोरहटा थाना (Chorhata Police Station) क्षेत्र के शार्कइन बाईपास रोड पर उस वक्त बड़ा हादसा (Accident) हो गया, जब एक ट्रक चालक (truck driver) ने वहां से गुजर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल (injured) हो गई. महिला को उपचार के लिए तत्काल संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) भेज दिया गया. वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही ड्राइवर को बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
ग्रामीणों ने ट्रक चालक के साथ की मारपीट
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया. साथ ही ट्रक चालक के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और ट्रक चालक को ग्रामीणों के पास से मुक्त कराकर गिरफ्तार कर लिया.