रीवा।शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र में बॉयपास के पास ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शवों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौके पर मौत
रीवा शहर में बॉयपास के पास एक ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गई.
ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, 3 की मौत
एएसआई विवेक सिंह ने बताया कि घटना रात 8 बजे के पास की है. फिलहाल जांच में जानकारी सामने आई है कि मृतक सतना जिले की अमरपाटन तहसील के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.