मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिरसा मुंडा की प्रतिमा तोड़ने पर आदिवासियों का प्रदर्शन, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग - बिरसा मुंडा की प्रतिमा देवरा

रीवा जिले के शाहपुर में क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में आदिवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. आदिवासियों ने कलेक्टर से मामले में पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Tribals demand action against shahpur police
आदिवासियों ने की पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

By

Published : Oct 1, 2020, 12:43 AM IST

रीवा। रीवा जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के देवरा गांव में पिछले दिनों गौशाला की शासकीय भूमि में बिरसा मुंडा की प्रतिमा के अतिक्रमण को हटाने के मामले में आदिवासियों और पुलिस में झड़प हो गई थी. जहां बुधवार को आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

आदिवासियों ने बताया कि देवरा गांव नई दिल्ली बस्ती में सभी ने 50 हजार रुपए का चंदा एकत्रित कर बिरसा मुंडा की प्रतिमा को स्थापित किया था. लेकिन शाहपुर पुलिस ने बस्ती में दलित आदिवासियों के साथ मारपीट की और बिरसा मुंडा की प्रतिमा को तोड़कर उसे बोरे में भरकर अपने साथ ले गई. वहीं आदिवासियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया. जिसको लेकर आदिवासियों ने पुलिस कर्मियों देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.

आदिवासियों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिले में आदिवासी और दलितों को टारगेट किया जाता है. दलितों की हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है. आदिवासियों को ना तो रोजगार मिल रहा है और ना ही उनके लिए कोई समुचित व्यवस्था की गई है. आदिवासियों का कहना है कि जिन जगहों पर 40-50 सालों से आबादी बसी हुई है, उन्हीं जगहों पर सरकारी योजनाएं लागू कर बस्तियों को उजाड़ा जा रहा है. शासन के आदेशानुसार हर ग्राम में कई वर्षों से निवास कर रहे भूमिहीन गरीबों को पट्टा दिया जाना चाहिए लेकिन अभी तक उन्हें पट्टा नहीं दिया गया. जबकि उन्हें उस जगह से बेदखल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details